कानपुर: पत्नी की तलाश में भटक रहा दिव्यांग पति - Handicap husband wandering in search of wife
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर आउटर के बिल्हौर थाने से एक खबर सामने आई है. गांव बखरिया खंड सजंती बादशाहपुर बिल्हौर निवासी पीड़ित मनोज कुमार की पत्नी सुशीला करीब एक माह से अधिक समय से घर से लापता है. उसके लापता होने के बाद उसका पति परेशान रहने लगा. महिला का पति खोजबीन में लग गया. आसपास रिश्ते नातेदारी में पता लगाया. लेकिन, पत्नी का कही कुछ पता नहीं चला. पति ने 30 जून 2022 को थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. गांव के जिन लोगों पर शक जताया था. उन लोगों के नाम भी पुलिस को बताये, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. मनोज कुमार दिव्यांग है और चलने में असमर्थ है. वह अपने कदम जमीन में सही तरह से नहीं रखा पाता. वो थाने और सीओ कार्यालय के चक्कर काट कर थक चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST