Mainpuri News: लड़कियों का दबंग अंदाज, घर से बाहर बुलाकर छात्रा को पीटा, VIDEO VIRAL - मैनपुरी में छात्रा की पिटाई का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17544442-thumbnail-3x2-img-keerti.jpg)
मैनपुरी: आज तक आपने ऐसे कई वीडियो और किस्से सुने होंगे. जहां पहले तो युवक को घर से बुलाया फिर उसकी पिटाई कर डाली. एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से शनिवार को ऐसा ही वीडियो सामने आया है. लेकिन यहां लड़के नहीं बल्कि लड़कियों ने छात्रा की पिटाई कर डाली. हैरान कर देने वाली बात यह है इन दबंग लड़कियों ने पहले छात्रा को उसके घर से बुलाया था. फिर गैंग बनाकर एक के बाद उसकी पिटाई की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मैनपुरी के मुहुल्ला गाड़ीवान का बताया जा रहा है. पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, इस संबंध में सीओ सिटी सन्तोष कुमार ने कहा की कुछ छात्राओं ने एक छात्रा के घर जाकर उसे घर से बुला कर उसके साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत छात्रा के पिता ने थाने में की हैं. मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
TAGGED:
छात्रा को पीटा