फिरोजाबाद नगर निगम ने जारी किया जिंदा शख्स का डेथ सर्टिफिकेट, माफिया पर जमीन हड़पने का आरोप - firozabad nagar nigam Negligence
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद में करोड़ों की संपत्ति के मालिक एक बुजुर्ग शख्स का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. शुक्रवार को जब बुर्जुग अपने डेथ सर्टिफिकेट के साथ फिरोजाबाद नगर निगम पहुंचा. दरअसल दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर मोहल्ले में एक बगीचा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. यहां 22 दुकानें भी बनी हुई हैं. इसका स्वामित्व महात्मा कृष्णानंद के पास है. शहर के बीचों-बीच होने के कारण जमीन बेशकीमती है, जिसके चलते भू-माफियाओं की इस पर नजर हैं. वह किसी भी तरह इसको कब्जा करना चाहते हैं. हद तो तब हो गयी जब इन माफियाओं ने नगर निगम के बाबुओं और अधिकारियों से मिलकर कृष्णानंद का डेथ सर्टिफिकेट जारी करा दिया. इसके बाद अपना डेथ सर्टिफिकेट लेकर बुर्जुग नगर निगम पहुंचे और नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा कि यह सब भू-माफियाओं के इशारे पर हुआ है, जो मेरी जमीन हड़पना चाहते हैं. नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि मामला पुराना है. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST