भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में महिला श्रद्धालु से मारपीट, देखें वीडियो - मथुरा वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के आश्रम का बताया जा रहा है. दरअसल, महिला श्रद्धालु अपने बच्चे के साथ भागवत प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य अनिरुद्ध आचार्य के आश्रम पर बीती देर शाम पहुंची थी. इस दौरान किसी बात को लेकर महिला और आश्रम के सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई, जिसके बाद आश्रम के सुरक्षाकर्मियों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, आश्रम के सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि महिला भांग के नशे में थी और आश्रम पर उत्पात मचा रही थी, जिसके चलते महिला को काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST