विधायक अतुल प्रधान को मिला गुरनाम सिंह चढूनी का समर्थन, बोले- दो रुपये की दवा 200 रुपये में मिल रही - गुरनाम सिंह चढूनी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 9, 2023, 10:33 PM IST
मेरठ: समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान के अनशन के छठवें दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी उन्हें अपना समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने सरकार से विधायक की मांगें मानने की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सोमवार तक ऐसा नहीं हुआ तो वह भी विधायक के साथ अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जो नीतियां चल रही हैं, वह उनसे बिल्कुल भी संतोष नहीं हैं. उनकी जो नीतियां हैं, वह पूंजीपतियों के पक्ष में हैं, न कि जनता के पक्ष में. आज किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. अगर जरूरत पड़ेगी तो हम फिर एक साथ होंगे और फिर लड़ेंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अब इलाज नहीं हो रहा है, बल्कि इलाज व्यापार बन गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि इलाज व्यापार नहीं होता और इस पर सरकार को काम करना चाहिए. रोटी के बिना आदमी एक दिन दो दिन निकाल सकता है. लेकिन, दवाई के बिना आदमी जिंदा नहीं रह सकता. कहा कि दवाई नहीं मिल रही है, बल्कि डकैती हो रही है. दो रुपये की दवाई 200 रुपये की मिलती है.