Watch: आगरा में बीच सड़क पर मनाया बेटी का बर्थडे, बोला-चालान कटेगा तो फेमस हो जाएंगे - बीच सड़क कार पर केक काटने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: ताजनगरी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक परिवार बीच सड़क पर बेटी का बर्थ डे मना रहा है. परिवार ने यातायात नियमों की धज्जियां उडाते हुए बीच सड़क पर कार खड़ी करके उसका धमाकेदार साउंड बजाया. फिर, परिवार ने कार के बोनट पर बेटी का बर्थडे केक काटा. जब राहगीर ने परिवार को टोका तो बोले... कोई बात नहीं. चालान भी झेल लेंगे. जब चालान कटेगा तो फेमस हो जाएंगे. परिवार ने केक काटने का फोटोशूट और वीडियोग्राफी भी की. वहीं, किसी रहागीर ने इस जन्मदिन मनाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया. वीडियो में कार की नंबर प्लेट भी रिकॉर्ड हुई है. वीडियो जिले के व्यस्तम चैराहा भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के नीचे का है. वहीं, न्यू आगरा पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो से गाड़ी मालिक की तलाश की जा रही है.