आगरा: नकली किन्नरों की करतूत का पर्दाफाश, देखें वीडियो - Video of fake eunuchs Agra
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा में लगातार नकली किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए असली किन्नर प्रयास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर किन्नर नेत्री काजल ने एक वीडियो वायरल कर नकली किन्नर की करतूत का पर्दाफाश किया है. इसमें नकली किन्नर मोबाइल चोरी करते दिखाई दे रहा है. आगरा-दिल्ली हाईवे पर श्री टॉकीज के सामने सर्विस रोड स्थित एक होटल में नकली किन्नर ने रिसेप्शन पर रखा मोबाइल पार कर दिया. नकली किन्नर नेक मांगने के बहाने होटल में दाखिल हुआ था. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST