कई बार प्री लेवल पर असफल होने के बाद बनाए रखा हौसला, जानिए प्रतीक्षा ने कैसे पास की यूपीपीसीएस परीक्षा - इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 8, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 4:40 PM IST

लखनऊ : यूपी पीसीएस परीक्षा 2022 के जारी परिणाम में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाली प्रतिक्षा पांडेय ने बार-बार प्री लेवल पर असफल होने के बाद भी अपना हौसला बनाए रखा. प्रतिक्षा ने किस तरह से अपनी तैयारी की इसकी जानकारी उन्होंने ईटीवी भारत से साझा की. प्रतीक्षा पांडेय ने पांचवें प्रयास में पीसीएस में ऑल ओवर इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त करके राजधानी लखनऊ का मान बढ़ाया है. प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि 'उनके घर पर उनके पिता, भाई, भाभी समेत परिवार में भी कई इंजीनियर हैं. इसीलिए वर्ष 2016 में बीटेक (इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन) में दाखिला लिया. इसके बाद पिताजी ने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि जब मैंने प्रशासनिक सेवा की तरफ रुख किया तो शुरुआत से ही अपने टारगेट पर फोकस किया. मुझे यह पता था कि मुझे कैसे तैयारी करनी है, कैसे नोट्स बनाने हैं, किसका नोट्स बनाना है और कहां-कहां से मदद लेनी है. 


 

प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि 'साल 2017 में मैंने पहली बार पीसीएस का एग्जाम दिया था. उस वर्ष में प्री एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, इसके बाद लगातार अगले चार वर्षों तक मैंने प्री एग्जाम दिया, हर बार वही परिणाम रहा. इस पूरे समय के दौरान मैंने अपनी तैयारी को लेकर पूरा टाइम टेबल बना रखा था. मुझे कब क्या करना है, क्या नहीं करना है, यह सब मैंने बीटेक में जितना कुछ सीखा की किसी चीज की तैयारी साइंटिफिक तरीके से की जाती है. वही पूरा ज्ञान मैंने अपने प्रशासनिक सेवा की तैयारी में लगा दिया. उसी का परिणाम है कि चार बार असफल रहने के बाद भी इस बार मेंस, इंटरव्यू तक क्लियर कर लिया. उन्होंने बताया कि जब भी मैं प्री एग्जाम में असफल हुई, इसके बाद मैने अपनी गलतियों को सुधारा तथा नये सिरे से दोबारा तैयारी शुरू की. इस बार पहली बार इंटरव्यू देने का मौका मिला और परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल हुआ. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बावजूद उसने परीक्षा में वैकल्पिक विषय के लिए समाजशास्त्र का चयन किया था. मेरा मानना है कि इंजीनियरिंग में आप जो भी कुछ सीखते हैं वह समाज के लिए कुछ करने के लिए होता है, लेकिन समाजशास्त्र एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे आप समाज में चल रही चीजों या उनके बारे में बहुत विस्तार से जान सकते हैं. यही कारण रहा कि मैंने समाजशास्त्र विषय से प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की. 

 

प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि 'अपनी तैयारियों को लेकर कितना संजीदा रही हैं. वह बताती हैं कि उन्होंने आजकल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम इस तरह की दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट से खुद को दूर रखा. इसके अलावा यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग अपनी पढ़ाई और तैयारी के लिए किया. उन्होंने बताया कि मैंने मोबाइल के स्थान पर लैपटॉप को अपनी तैयारी के लिए ज्यादा उपयोगी समझा. क्योंकि इसके प्रयोग से आप अनचाहे ऐड व नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं. यहां तक कि उनके प्रयोग से आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपको इतनी देर तक सोशल मीडिया का प्रयोग करना है, जिससे वह आपके आगे के कामों में बाधा ना बने.'

यह भी पढ़ें : केंद्र और राज्य की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने से बढ़ रही यूपी की चमक

Last Updated : Apr 8, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.