कानपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकघर से एक महिला सोमवार को 40 दिन की बच्ची को चुराकर फरार हो गई. घटना डाकघर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पांच टीमें तलाश में लगाई गईं. कोतवाली पुलिस ने महज 3 घंटे में ही बच्ची को बरामद कर लिया. आरोपी महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने भाभी की सूनी गोद को भरने के बच्ची को चुराया था.
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि, नौबस्ता थाना क्षेत्र के बुढ़पुर मछरिया की रहने वाली फिजा अपनी 40 दिन की बच्ची को टीका लगवाने के लिए सोमवार को बड़ा चौराहा स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंची थी. टीका लगवाने के बाद फिजा अपना आधार कार्ड ठीक कराने के लिए बड़ा चौराहा में ही स्थित डाकघर गई. यहां बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. डाककर्मियों ने फोटो खिंचवाने की बात कही. इस पर पास में ही बैठी एक महिला ने उनसे कहा कि आप अपना काम करा लीजिए, वह बच्ची को चुप करा देगी.
इस बीच फिजा अपना आधार कार्ड संशोधन कराने में व्यस्त हो गई. मौका देखकर महिला बच्ची को लेकर फरार हो गई. कुछ देर बाद फिजा को ध्यान आया तो महिला और उसकी बच्ची दोनों मौके पर नहीं थे. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी. फिजा के पति मोहम्मद हसन समेत परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. बच्ची की तलाश के लिए 5 टीमें लगाई गईं.
एसीपी कोतवाली ने बताया कि कि डाकघर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया. इसमें एक महिला बच्ची को ले जाते हुए नजर आई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से महिला की पहचान की. मुखबिरों से जानकारी मिली कि महिला चमनगंज के मोहल्ले में रहती है. पुलिस ने महिला के घर से आरोपी महिला और बच्ची को बरामद कर लिया.
पुलिस बच्ची समेत महिला को लेकर कोतवाली आ गई. वहां बेटी को देखकर फिजा की आंखें नम हो गई. रो-रोकर कहने लगी कि अब हम बेटी को किसी को नहीं देंगे.महिला ने पुलिस का आभार जताया.
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार के अनुसार पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका नाम अफसाना बानो (55) है. उसके भाई की शादी के कई साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं है. भाई-भाभी के संतान न होने के कारण परिवार काफी दुखी रहता है. वह उनकी सोनी गोद को भरना चाहती थी. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : हावड़ा-अमृतसर ट्रेन से दो साल की बच्ची चोरी, CCTV कैमरे में ले जाती दिखी दो महिलाएं