कोतवाली के सामने नशे में टल्ली युवती का हंगामा, बोली- मेरी मंजिल यही है - Drunk girl created ruckus
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16701385-thumbnail-3x2-imshyam.jpg)
बांदाः शहर कोतवाली के बाहर बुधवार देर एक युवती ने शराब के नशे में जमकर हंगामा काटा. शराब के नशे में धुत युवती ने कोतवाली के बाहर लोगों पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और राहगीरों से मारपीट भी की. वहीं, राहगीरों ने भी युवती से बीच बचाव के दौरान उसे पीटा. कोतवाली के बाहर युवती ने कहा कि मेरी मंजिल यही है. इसके बाद युवती ने कोतवाली के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही और तमाशबीनों का जमावड़ा लगा रहा. यह युवती अपने को शहर के कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली बता रही थी और अपना नाम महिमा उर्फ सपना बता रही थी. हंगामा काटने के दौरान युवती पुलिसकर्मियों से अपना मोबाइल दे देने की बात कह रही थी. बरहाल कोतवाली के बाहर सड़क पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और पुलिस मौके से नदारद रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST