Watch Video : सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डीएम ने मेहमानों के लिए सेंकी रोटियां, लोग देखकर रह गए हैरान - अलीगढ़ सामूहिक विवाह कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 25, 2023, 8:13 PM IST
अलीगढ़ : जिले में शनिवार को तालानगरी स्थित कलश फार्म हाउस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें 700 जोड़ों की शादी कराई गई. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. डीएम ने काजी और पंडितों से कहा कि जोड़ों को शादी के पूरे मायने बताए, जिससे ये उसे अपने गृहस्थ जीवन में उतार सकें. डीएम ने नव विवाहित जोड़ों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. जोड़ों का विवाह संपन्न होने के बाद उन्होंने मेहमानों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन का जायजा लिया. इस दौरान एक रसोइया तंदूर सेंक रहा था. इस पर डीएम खुद तंदूर सेंकने लगे. यह देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए. डीएम ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर गोलगप्पे और चीला का स्वाद लिया. डीएम ने कहा कि योजना की पारदर्शिता के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन कराए गए हैं और उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया है.