PCS -J Result 2022: ससुराल में मिला मौका तो जज बनीं दिव्या गर्ग, जानिए कैसे पाई सफलता - दिव्या गर्ग की pcs जे में 73 वीं रैंक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/640-480-19411203-thumbnail-16x9-image.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 1, 2023, 10:59 PM IST
मेरठ: सास बहू के बीच होने वाली आपसी नोंकझोंक के किस्से यूं तो आपने खूब ही सुने होंगे. लेकिन आज हम एक ऐसी सास बह़ू से की बात कर रहे हैं. जो बहुत बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायी हो सकती है. हाल ही में UPPSC PCS (J) 2022 का परिणाम घोषित हुआ है. जिसमें मेरठ के सूरजकुण्ड क्षेत्र में रहने वाली दिव्या गर्ग 73 वीं रैंक पाकर जज बन गई हैं. दिव्या का कहना है कि उन्होंने अपने पति के सहयोग से यह सफलता पाई है. इसका श्रेय उनकी सास को जाता है. दिव्या बताती हैं कि शादी के समय वह एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. जब ससुराल में दुल्हन बनकर पहुंची तो पति आदित्य को अपने दिल की बात बताई. जिसपर उनके पति ने पूरा सहयोग किया और हर कॉम्पिटिशन परीक्षा दिलवाने के लिए साथ गए. वहीं, दिव्या अपनी कामयाबी का श्रेय सबसे ज्यादा अपनी सास को ही देती हैं. क्योंकि उनकी सास ने बच्चे की परवरिश से लेकर नियमित पढ़ाई करने में पूरा साथ दिया. दिव्या का कहना है कि अगर परिवार का साथ नहीं मिलता तो वह इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकती थीं.