किराने की दुकान पर बिक रहा था सरकारी चावल, छापेमारी में हुआ खुलासा - फिरोजाबाद में जिला पूर्ति की छापेमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए राशन पर फ्री चावल वितरण करा रही है. लेकिन, इसकी निजी दुकान पर बिक्री हो रही है. पूरा मामला फिरोजाबाद के रामनगर का है. जहां, बिजली घर के समीप यशवंत प्रोविजन स्टोर पर सरकारी राशन के चावल की बिक्री हो रही थी. जब इसकी सूचना जिलापूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह (District Supply Officer Sweety Singh) को मिली, तो उन्होंने अपनी टीम के साथ रामनगर पहुंचकर यशवंत प्रोविजन स्टोर पर छापा मारा ( raids on provision store in firozabad) और वहां से सरकारी राशन वाले चावल के 40 कट्टे बरामद किए. वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह का कहना है कि उन को फोन पर सूचना मिली थी कि राशन के चावल की यहां खरीद-फरोख्त की जा रही है. उन्होंने यहां पर छापा मारा और बात सही निकली. चावल के 40 कट्टों को सीज किया गया है. इस मामले में प्रोविजन स्टोर के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST