Watch Video: मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां - कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहात: जनपद में उस समय हड़कम मच गया. जब गाड़ी धोने को लेकर दो पछों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे. इस विवाद में पूर्व प्रधान को लाठी डंडों से जमकर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस हरकत में आई. वायरल वीडियो रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के दशहरा गांव का है. वीडियो में दो पक्ष से कई लोग आमने-सामने आए और एक दूसरे पर लाठी डंडे और कुर्सियां बरसाई. यह मारपीट कई घंटे तक चलती रही. मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. रसूलाबाद कोतवाली के कोतवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है. पुलिस ने घायलों का उपचार कराया है. पुलिस वीडियो के आधार पर इस मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.