गोरखपुर में बारिश के बीच कंधे पर दुर्गा प्रतिमा लेकर विसर्जन को निकले भक्त, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है. जिससे बुधवार को विजयादशमी के दिन बहुत सारी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए मुश्किलें बढ़ गई. बारिश और जल जमाव ने विसर्जन पर विराम लगा दिया था. इसके बाद गुरुवार की सुबह तेज बारिश और जल जमाव की बाधाएं उत्साही युवकों को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाई. घोष कंपनी और नखास चौक क्षेत्र में मूर्ति स्थापना समिति से जुड़े युवक अपने कंधे और ट्रैक्टर पर प्रतिमाओं को लेकर बारिश और सड़क पर जलजमाव के बीच विसर्जन के लिए निकल पड़े. आखिरकार वह माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन राप्ती नदी तट पर करने में सफल हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST