बंदरों से परेशान कानपुर पुलिस कमिश्नर, जगह-जगह लगाए लंगूरों के कटआउट फोटो - cutout photos of langurs
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: जनपद में बंदरों का आतंक दिन-दिन बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि पुलिस कर्मी भी अब इन बंदरों से परेशान हो गए है, क्योंकि आए दिन ऑफिस में घुसकर बंदर फाइलें और बाहर खड़ी गाड़ियों की गद्दी भी फाड़ देते हैं. ऐसे में कानपुर पुलिस कमिश्नर के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर के चारों तरफ लंगूर के कटआउट फोटो लगाए गए है, जिसे देखकर बंदर भाग रहे है. जी हां 3 फुट के होर्डिंग लंगूरों के कटआउट पेड़ों में टांगे गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST