Watch Video : मेरठ कॉलेज परिसर में घुसकर बाइक से कटहल चुरा ले गए तीन युवक, घटना सीसीटीवी में कैद - कटहल चुराने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : मेरठ कॉलेज परिसर में घुसकर तीन युवक कटहल चुरा ले गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें चारदीवार लांघकर कुछ युवक परिसर में घुसते नजर आ रहे हैं. इसके बाद बाइक से तीन युवक बोरे में कटहलों को रखकर लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं. कॉलेज प्रशासन की ओर मामले में थाना लालकुर्ती में तहरीर दी गई है. पुलिस ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है. मेरठ कॉलेज शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में है. यहां से चंद कदमों की दूरी पर कमिश्नर दफ्तर है. एससपी का आवास भी महज 150 मीटर की दूरी पर है. कॉलेज परिसर के पिछले हिस्से में हॉस्टल है. इनमें काफी समय से कोई स्टूडेंट नहीं रहता है. हॉस्टल के सामने कई फलदार वृक्ष हैं. इनमें कटहल का पेड़ भी है. शनिवार की शाम को कैम्पस इंचार्ज जयवीर सिंह को मामले की जानकारी हुई. उन्होंने फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.