Watch Video: बाइक सवार युवक से घूस लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल - पुलिसकर्मी का घूस लेने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 27, 2023, 8:51 AM IST
|Updated : Sep 27, 2023, 9:08 AM IST
अयोध्या: धर्मनगरी अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडिया मंगलवार की दोपहर अयोध्या के दंतधावन कुंड तिराहे का बताया जा रहा है. जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक बाइक सवार युवक को रोका रखा है. युवक निर्माणाधीन सड़क पर एक बाइक पर सवार है. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी युवक के पास आकर कुछ कहता है. इसके बाद युवक जेब से कुछ नोट निकालकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देता है. जिसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी जेब में रखता है. इसके बाद वह आगे चला जाता है. इस पूरे मामले में अभी तक अयोध्या ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लेकर किसी भी अधिकारी ने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.