Watch Video : कोर्ट में मुकदमे की पैरवी में आए दो पक्षों में जमकर मारपीट - तहसीलदार न्यायालय में दो पक्षों में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 14, 2023, 10:52 PM IST
महराजगंज: नौतनवा तहसील में गुरुवार को तहसीलदार न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए दो पक्षों में आपस में ही जमकर मारपीट हो गई. बचाव में उतरे तहसील के अधिवक्ताओं से भी हाथापाई हुई. इस घटना में जमकर लात-घूंसे और ईंटे चलाए गए. फिल्मी अंदाज में हुई इस मारपीट के दौरान जो जिसे मिला, उसे ही पीट दिया. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस पहुंचने की सूचना पर लोग मौके से फरार हो गए. उधर, इस मारपीट से पूरे तहसील में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. विभिन्न कार्यों से तहसील पहुंचे फरियादी परेशान हो गए. न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. सीओ आभा सिंह ने बताया कि दो पक्षकारों में विवाद हो गया. इस विवाद को शांत करने के लिए जब अधिवक्ताओं ने प्रयास किया तो उनके साथ भी विवाद हो गया. अधिवक्ताओं द्वारा तहरीर प्राप्त कर ली गई है.