कानपुर देहात में दलालों के दो गुटों में चले लाठी डंडें, देखें Video - Kanpur Dehat fight viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17316367-thumbnail-3x2-images.jpg)
कानपुर देहात में इन दिनों दबंगों और दलालों के हौसले बुलंद हो गए हैं. परिवहन विभाग कार्यालय अंतर्गत अकबरपुर कोतवाली से मारपीट का एक वीडियो वायरल (Kanpur Dehat viral video) हो रहा है. दो गुटों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडें चले. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी व्यक्ति ने ट्वीटर के जरिए यूपी पुलिस को टैग किया है. उसके बाद यूपी पुलिस ने कानपुर देहात पुलिस को वीडियो की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह वीडियो अकबरपुर थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस का है. इसमें संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के गेट पर दलालों का तांडव देखने को मिला है. विभाग में काम करने को लेकर आपसी झड़प में दलालों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए. विवाद इतना बढ़ गया कि दलालों के दो गुट आमने-सामने आ गए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुर्सी मेज को उठाकर एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है. इस विवाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी परिवहन विभाग के दफ्तर के बाहर दलालों का जमावड़ा लगा रहता था. इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. बतादें कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट (Clash between two groups in Kanpur Dehat) की आ गई. आक्रोशित होकर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और लाठी डंडें बरसाए. इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Kanpur Dehat fight viral video) हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST