गोमती नगर के 1090 चौराहे पर कार में लगी आग, मचा हड़कंप - 1090 चौराहे
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ. राजधानी में शुक्रवार को 1090 चौराहे (Car caught fire at 1090) पर शाम करीब 7:00 बजे के आसपास हजरतगंज की ओर से गोमतीनगर जा रही होंडा सिटी कार में आग लग गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. कार में जिस समय आग लगी उसमें दो लोग बैठे हुए थे. आग लगने के बाद किसी तरह से दोनों यात्रियों ने अपनी जान बचाई. आग देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए बुझाने का प्रयास किया, कुछ ही देर में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. पुलिस कर्मचारियों की सक्रियता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST