76 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं को देता था मोबाइल नंबर, ग्रामीणों ने मुंह पर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया - सिद्धार्थनगर 76 वर्षीय बुजुर्ग
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 9, 2023, 10:48 PM IST
|Updated : Dec 9, 2023, 11:00 PM IST
सिद्धार्थनगर : एक 76 वर्षीय बुजुर्ग के मुंह पर कालिख लगा, गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इसके बाद उससे थूककर चटवाने और उठक-बैठक भी करवाई गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पीड़ित गोल्हौरा थाना क्षेत्र का निवासी है. 76 वर्षीय बुजुर्ग पर गांव की महिलाओं को मोबाइल नंबर देकर उनसे बात करने की बात कहने का आरोप लगाया जा रहा है. इसके बाद गांव के ही कुछ दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया. वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी कि उसके गांव के ही चार लोगों ने उसके साथ यह अमानवीय कृत्य किया है. क्षेत्राअधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने चारों नामजद को गिरफ्तार कर लिया.