एक्ट्रेस पूनम पांडे पहुंची लखनऊ, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के विवाद में कही यह बड़ी बात - शर्लिन चोपड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16950837-823-16950837-1668651020484.jpg)
लखनऊ : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पूनम पांडे (actress Poonam Pandey in Lucknow) बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचीं. इस दौरान ईटीवी भारत ने पूनम पांडे से खास बातचीत की. इस दौरान पूनम पांडे ने कहा कि उन्हें लखनऊ आकर काफी अच्छा लगता है, यहां के लोग, यहां की चीजें बेहद पसंद हैं. खासकर लखनऊ का जायका उन्हें बहुत पसंद है. वहीं राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच में चल रहे विवाद पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया. फिर भी उन्होंने इतना कहा कि साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा जो आरोप लगा रही हैं ठीक हैं, लेकिन उन्होंने एक्सेप्ट तो किया न अगर कोई इंसान अपनी गलती को मान रहा है तो उसे माफ कर देना चाहिए. बताते चलें कि एक्ट्रेस पूनम पांडे ने साल 2013 में नशा, 2014 में लव प्वाइजन, 2015 में मालिनी एंड कंपनी, 2016 में द वीकेंड, 2017 में आ गया हीरो और 2018 में द जर्नी ऑफ कर्मा फिल्मों में काम किया है. पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 में नई दिल्ली में हुआ था. मॉडलिंग की दुनिया में पूनम को पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली. इसके अलावा वह ग्लैडरैग्स 2010 की टॉप आठ प्रतिभागियों में शामिल थीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST