भाजपा की टिफिन बैठक में विधायक से कार्यकर्ता बोला- आप अपने सांड संभाल लो, हम गाय पाल लेंगे - लखीमपुर खीरी में बीजेपी टिफिन बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी: भाजपा की टिफिन बैठक में एक कार्यकर्ता खड़ा होकर विधायक से कहने लगा कि हम लोग गायों को तो संभाल लेंगे. लेकिन, आप अपने सांडों को संभाल लो. वीडियो धौरहरा विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए एक टिफिन अभियान कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें कार्यकर्ताओं को टिफिन लेकर आना है और बड़े नेताओं व पदाधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को बताना है. बताया जा रहा है कि धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अवस्थी ने भी टिफिन अभियान का यह कार्यक्रम लगाया था. कार्यक्रम चल रहा था कि एक कार्यकर्ता खड़ा होकर छुट्टा जानवरों पर बोलने लगा. कार्यकर्ता ने पहले अपना नाम बताया और फिर कहा कि किसानों को छुट्टा जानवरों ने तबाह कर दिया है. आप अपने सांड संभाल लो. हम गाय संभाल लेंगे.