द्रौपदी मुर्मू की जीत पर अनुसूचित जनजाति बस्तियों में जश्न शुरू, भाजपा लेगी सियासी फायदा - भारतीय जनता पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाली द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की सभी जनजाति बस्तियों में जश्न मनाने की शुरुआत की है. पूर्वांचल से लेकर तराई क्षेत्र में जहां-जहां भी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव हैं. उन सभी जगह भारतीय जनता पार्टी का यह आयोजन हो रहा है. देश भर में करीब एक लाख गांव ऐसे हैं जहां अनुसूचित जनजातियां रहती हैं. ऐसे ही गांव जो उत्तर प्रदेश में हैं वहां भी भाजपा यह संदेश पहुंचाना चाह रही है कि भाजपा वनवासी समाज की सबसे बड़ी हितैषी है. जिसने देश के प्रथम नागरिक का पद द्रौपदी मुर्मू को दे दिया. इन बस्तियों में भारतीय जनता पार्टी के इस जश्न का नेतृत्व लखनऊ से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव गोंड कर रहे हैं. प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा ने बताया कि शानदार मौका है. जश्न का अवसर है. पूरा देश इस खुशी में शामिल है. भाजपा का हर सिपाही भी इस खास अवसर को यादगार बनाने में जुटा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST