समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों के अधिकारों को लूटने वाले : भूपेंद्र सिंह चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (State President Bhupendra Singh Chowdhary) ने पलटवार किया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी हमेशा पिछड़ों के, दलितों के, वंचितों की साथ खड़ी रही है. समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों के अधिकारों को लूटने वाले लोग हैं. सब जानते हैं. न्यायालय के आदेश के बाद जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई उस परिस्थिति में सरकार ने तुरंत आयोग बनाया है. आयोग ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अपनी रिपोर्ट देगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्गों के संवैधानिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था है उसे लागू करके सरकार चुनाव कराएगी. किसी वर्ग को छोड़कर चुनाव कराने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. हम संकल्पित हैं. लोग इसमें राजनीतिक एजेंडा सेट कर रहे हैं, वह लोग उनका आरक्षण का मतलब, पिछड़ा का मतलब, अपना घर अपना परिवार अपनी जाति होती है, किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का संकल्प है सबका साथ, सबका विकास औऱ सबका विश्वास है. हम सबको आश्वास्त कर चुके हैं, पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बिना चुनाव नहीं होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST