बाल काटने से मना करने पर नाई पर बरसी जमकर लाठियां, वीडियो वायरल - Barber thrashed in Kaushambi
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी जिले में शराब पीकर हंगामा करने वाले युवक को दुकान से बाहर निकालना दुकानदार को महंगा पड़ गया. शराबी के परिजन लाठी-डंडों के साथ दुकान पहुंचे और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चंपाहा बाजार में दिलीप सेन की नाई की दुकान है. वह दुकान पर ग्राहकों के बाल काट रहा था. तभी दुकान पर केशव सरोज नाम का युवक शराब के नशे में पहुंचा और बाल तुरंत काटने को कहा. इस दौरान दिलीप ने थोड़ी देर में बाल काटने की बात कही, जिस पर केशव हंगामा करने लगा. देखते ही देखते उसके परिजन लाठी-डंडों से लैस हो कर दुकान पर आ गए और दिलीप पर लाठी से हमला कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान में लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST