Baghpat News : जिला युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया दमखम, सांसद ने दिया यह आश्वासन
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा जनता वैदिक कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कला संस्कृति की झलक दिखातीं कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. कार्यक्रम में युवा कलाकार, लेखक, फोटोग्राफर, वक्ता प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इस युवा उत्सव का उद्घाटन सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम में युवा हस्तियों में फिटनेस मॉडल रूबल धनकड़, गायिका चंचल बंजारा, कंटेंट क्रिएटर वंश त्यागी भी शामिल हो रहे. युवा कलाकार टैलेंट हंट, पेंटिंग, यंग राइटर्स टैलेंट हंट, फोटोग्राफी टैलेंट हंट, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक उत्सव भी हो रहा है. आयोजन में समूह कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 300 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है. वहीं विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने सरकार की खेल योजनाओं और उनकी प्राथमिकताओं की जानकारी दी. सांसद ने कहा कि आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में पहुंचे युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. यही युवा अगले चरण में देश और प्रदेश के स्तर पर अपना जलवा बिखेरेंगे. इससे देश और प्रदेश के साथ साथ उनके क्षेत्र का भी गौरव बढ़ेगा. उन्होंने ग्रामीण प्रतिभाओं के मार्गदर्शन के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.