चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पहली बार जुटे ज्योतिष के विद्वान, लोगों को बताया उनका भूत-भविष्य - Chaudhary Charan Singh University Astrologer
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-11-2023/640-480-19944401-thumbnail-16x9-news.jpg)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 4, 2023, 10:33 PM IST
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार संस्कृत प्राच्य भाषा विभाग में शनिवार को अपने तरह का अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन की खास बात यह है कि यहां लोगों की निःशुल्क कुंडली देखी गई. काफ़ी संख्या में लोग दिनभर अपनी कुंडली दिखाने और अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए पहुंचे. संस्कृत विभाग के समन्वयक डॉ. वाचस्पति मिश्रा ने बताया कि लोगों ने ज्योतिष शास्त्रियों से अपनी जिज्ञासाओं पर चर्चा की. इस मौके पर एक खास कार्यक्रम हुआ, जिसमें ज्योतिष शास्त्र के वैज्ञानिक पहलुओं पर चर्चा हुई. जिसमें विद्वानों ने अपने मत रखे. लोगों ने शादी-विवाह को लेकर भी कुंडली का मिलान कराया. वहीं अपने भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में भी जानकारी ली. ज्योतिष के विद्वान भारत ज्ञान भूषण, बालकृष्ण शर्मा, प्रो. सुधाकराचार्य त्रिपाठी ने भी शिरकत की और तमाम पहलुओं पर चर्चा की.