किसान के बेटे ने टॉप 10 में हासिल किया पांचवा स्थान, माता-पिता के खिल उठे चेहरे - Sanjay Kumar Saraswati Vidya Mandir Inter College
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में रहने वाले अनिकेत पांडेय ने यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. टॉप करने वाले छात्रों में वे पांचवे स्थान पर रहे हैं. उन्होंने 96.60 प्रतिशत नंबर हासिल करके अपने स्कूल संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और शाहजहांपुर का नाम रोशन किया है. अनिकेत पांडेय का कहना है कि बच्चों को पढ़ाई को इंटरटेनमेंट तरीके से करना चाहिए. अनिकेत पांडेय का कहना है कि उनके पास कोई एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है. उन्होंने किताबों को दोस्त बनाकर कड़ी मेहनत करके अपने और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. अनिकेत पांडेय भविष्य में जूलॉजी के प्रोफेसर बनना चाहते हैं. इस दौरान स्कूल के बच्चों और उनके शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर ने बधाई दी. गौरतलब है कि अनिकेत पांडेय ग्रामीण अंचल का रहने वाला है. उसके पिताजी रत्नेश पांडे पेशे से किसान हैं. उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर में किराए का घर लिया है, जिसमें माता-पिता के साथ अनिकेत रहता है. अनिकेत का कहना है कि उनकी मां की लगन की वजह से उसने इतने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.