अलीगढ़: एएमयू में कटिहार कांड के विरोध में नीतीश सरकार के खिलाफ लगे नारे - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ में AMU छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों की मांग है कि बिहार के कटिहार में बच्ची के साथ दरिंदगी में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. बच्ची के गुनहगारों को सड़क पर छोड़ दिया जाए जिससे लोग कंकड़ पत्थर मार कर सजा देंगे. बिहार के कटिहार में 16 वर्षीय मासूम किशोरी के साथ हैवानियत की हदें पार करते हुए बलात्कार कर उसकी हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था. यह घटना चुनावी रंजीश के चलते हुई थी. बलात्कार और हत्या के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले हैवानो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए कैंडल मार्च निकाला है. इस दौरान एएमयू छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं, बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े करते हुए पुलिस को कटघरे में खड़ा किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST