मिर्जापुर: अजिता का पद्मश्री अलंकरण चोरी, सीएम योगी से मांगी मदद - Stolen Padma Shri decorations
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर में पद्मश्री अवार्ड पाने वालीं अजिता श्रीवास्तव का काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान पर्स चोरी हो गया. पर्स चोरी होने से वह बेहद परेशान हैं. दरअसल, अजिता लखनऊ कजली कार्यशाला के समापन उत्सव में भाग लेने आईं थीं. इसमें मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद अजिता काशी विश्वनाथ से भदोही के लिए सफर कर रही थीं. रात 11.30 बजे ट्रेन गौरीगंज अमेठी के आउटर पर खड़ी थी. कोई अजिता श्रीवास्तव का पर्स खींचकर गेट से कूद गया. इस दौरान बोगी का गेट और एसी कोच का गेट खुला मिला. पर्स में महत्वपूर्ण पद्म अलंकरण बैच के साथ सोने की चेन, लॉकेट सहित दो अंगूठी, एटीएम, आधार, पैन कार्ड के साथ 25000 रुपये नकद और मोबाइल था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST