LUCKNOW NEWS : होली पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए कई दुकानों पर रेड - होली पर दुकानों पर छापेमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : होली पर्व पर मिलावटखोरी रोकने के लिए सरकारी तंत्र एक्शन में आ गया है. जिला प्रशासन और एफएसडीए साथ आबकारी विभाग की टीम भी छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को मोहनलालगंज इलाके में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए ताबड़-तोड़ छापे मारे गए. कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. अभियान के दौरान मिठाई, दूध, दूध से बने उत्पाद, तेल, घी, बेसन, मैदा, नमकीन की जांच की गई. जांच को बाबत शासन की तरफ से भी निर्देश जारी किया गया है.
मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को अभियान के पहले दिन कई प्रतिष्ठानों से अजीनोमोटो, चिप्स, रंगीन कचरी, आलू पापड़, नमकीन के नमूने सील कर जांच के लिए भेजे हैं. मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद ने बताया कि होली के पर्व पर लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान के संचालकों को भी हिदायत दी जा रही है.
शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने मोहनलालगंज, नगराम, निगोहां और सिसेंडी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान खाद्य पदार्थों के नमूने सील कर जांच के लिए भेजे गए हैं. आबकारी विभाग की टीमों ने अंग्रेजी शराब, देशी शराब व बियर शॉप में भी छापा मारा. आबकारी विभाग की टीमों ने स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक की जांच की. एसडीएम हनुमान प्रसाद ने बताया कि होली के त्यौहार तक यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी. इसके लिए कई टीमों को छापेमारी के लिए लगाया गया है. स्थानीय लोगों को भी सचेत किया जा रहा है.