Absconding accused arrested :पत्नी को सबक सिखाने के लिए पुलिस की गिरफ्त से भागा था गैंगेस्टर - इनामी गैंगेस्टर अरेस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि लखीमपुर निवासी विवेक मौर्या उर्फ विपिन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. विवेक को 4 नवंबर 2022 को जिला जेल से एडीजे-19 की कोर्ट के समक्ष पेशी पर लगाया गया था. पेशी के दौरान विवेक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद उसको 17 दिसंबर को रेजीडेंसी तिराहा के पास गिरफ्तार किया गया था. विवेक को 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश करना था. इस दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. थाने से फरार होने के बाद वह दिल्ली और हरियाणा के बाद उत्तराखण्ड पहुंचा गया था. मुखबिर की सूचना पर विपिन को सोमवार को पकड़ा गया है. डीसीपी के मुताबिक पूछताछ में विवेक मौर्या ने बताया कि जब से वह जेल गया है तभी से उसकी पत्नी बिहार के किसी युवक के साथ रहने लगी. पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने थाने से भागने की योजना बनाई थी. जेल से भागने में दिक्कत होती, इसलिए पहले वह कोर्ट और फिर थाने से भागा. डीसीपी के मुताबिक विवेक के खिलाफ लखीमपुर से गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है. उसके खिलाफ लखीमपुर और लखनऊ में 22 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की ओर से उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था.