रोजाना सड़क जाम से तंग स्थानीय लोग उतरे सड़कों पर, जमकर किया प्रदर्शन - सोनभद्र लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनभद्र: जिले के चोपन-सिंदुरिया मार्ग पर लगने वाले भीषण जाम से नाराज लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्थानीय भाजपा नेता के नेतृत्व में सड़कों पर बैठ गए और जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि करीब एक माह पहले प्रशासन ने चोपन-सिंदुरिया मार्ग पर चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक एक खनिज जांच चेक-पोस्ट खोल दिया है. इससे सिंगल मार्ग पर ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगती है. स्थानीय लोगों का आवागमन दूभर हो गया है. देर रात तक चले प्रदर्शन के बाद एसडीएम की तरफ से कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST