यहां होली पर हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे को लगाते हैं 'मोहब्बत का रंग', 110 साल पुरानी है परंपरा - lucknow hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ की होली की बात हो और चौक की चर्चा न की जाए, यह कैसे हो सकता है. चौक की यह होली 110 साल पुरानी है. चौक सर्राफा बाजार की इस होली की सबसे खास बात यह है कि यहां हिन्दू और मुस्लिम अगले तीन दिनों तक मिलकर होली मनाते हैं. प्रदेश के बड़े बड़े मंत्री से लेकर विधायक, संसद तक इसमें शिरकत करते हैं. चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद महेश्वरी बताते हैं कि आज होली की शुरुआत हुई है जो होली के एक दिन बात तक चलेगी. यहां के लोग इस 110 साल पुरानी होली की परम्परा को उसी शिद्दत के साथ निभा भी रहे हैं. देखिए यह वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST