ग्लेशियर में ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए छात्रों का तोहफा, बच्चों ने बनाये इलेक्ट्रिक डिजिटल कैप और ग्लब्स
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः हिंदुस्तान के बॉर्डर पर ग्लेशियर जैसी ठंड में सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए काशी के 13 वर्षीय बच्चों ने गरम करने वाले इलेक्ट्रिक डिजिटल कैप और ग्लब्स (electric digital caps and globs) बनाए हैं. छात्रों का मानना है कि जवान माइनस 30 से 40 डिग्री तापमान में पेट्रोलिंग करते हैं. अगर ये कैप और ग्लब्स जवान पहनते हैं, तो उनको इससे काफी मदद मिलेगी. जिससे उनको ठंड से बचाया भी जा सकता है. ये डिवाइस बैट्री लगा हुआ है. एक बार चार्ज करने पर 5-6 घंटा चलता है. इसको ज्यादा भी किया जा सकता है. वाराणसी के सक्षम इंग्लिश स्कूल के कक्षा 7 के 13 वर्षीय 4 बच्चों ने मिकर इलेक्ट्रानिक टोपी और हाथ के दास्ताने बनाये हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST