सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोरों की मंडली, सोने-चांदी की दुकानों को बना रही निशाना - गोरखपुर खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13058423-thumbnail-3x2-imkage.jpg)
एक तरफ जहां सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वालंबन की तरफ ले जाने का कार्य कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो गलत काम करने में मसगुल है. ताजा मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां महिलाओं का एक गैंग सोने चांदी की दुकानों को निशाना बना रहा है. जिनकी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो के माध्यम से आप आप देख सकते हैं. खजनी थाना क्षेत्र में 4 महिला चोरों ने सोने के व्यवसाई रामजी वर्मा की दुकान पर पहुंच कर भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए झुमके पर हाथ साफ कर दिया. जब तक व्यापारी को आभास होता कि उनके दुकान में चोरी हो गई है. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चारों महिलाएं घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई. पीड़ित व्यापारी ने खजनी पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को देते हुए पुलिस कार्रवाई की अपील की है.