हरियाली तीज के उत्सव पर थिरकीं महिलाएं, देखें वीडियो.. - वाराणसी में महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्म और अध्यात्म की नगरी कही जाने वाली नगरी काशी में हरियाली तीज के त्योहार पर महिलाओं नाच-गाने के साथ धूमधाम से उत्सव मनाया. हरियाली तीज के त्योहार पर सनातन धर्म में पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं महादेव व माता गौरी की पूजा-अर्चना करतीं हैं. इसी क्रम में वाराणसी वीमेन स्पीरिट संस्था के बैनर तले महिलाओं ने सज-धज कर नाच-गाने के साथ त्यौहार मनाया, देखें वीडियो..