यूपी वीकली राउंडअप: हफ्ते की बड़ी खबरों पर खास नजर - समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बीते हफ्ते में खबरे तो तमाम रहीं मगर बड़ी खबरों की बात करें तो खंड शिक्षक निर्वाचन और खंड स्नातक निर्वाचन यानि MLC के चुनाव एक बड़ी खबर रही. साथ ही कृषि सुधार कानून को लेकर शुरु हुए किसानों के आंदोलन की आंच उत्तर प्रदेश भी पहुंच गई. 8 दिसंबर के भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला. इस बार के MLC चुनाव में भाजपा का दबदबा रहा. BJP को संगठन की सक्रियता का तो लाभ मिला ही साथ ही सधी हुई रणनीति ने भी भाजपा को इन चुनावों में जीत दिलाई. 11 सीटों पर हुए चुनाव में जहां BJP ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 6 सीटों पर जीत हासिल की तो समाजवादी पार्टी ने तीन सीटों पर कब्जा किया है जबकि दो सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं.