बीजेपी छोड़ सपा में शामिल पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी से नाराज हुए मतदाता, वीडियो में देखें जनता की राय.. - सहारनपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: बीजेपी छोड़ सपा में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोल दिया है. जिले की नकुड़ विधानसभा के मतदाताओं ने धर्म सिंह सैनी पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही क्षेत्र में विकास कार्य न करने के भी आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय मतदाताओं ने कहा कि धर्म सिंह सैनी बीजेपी के टिकट पर भी हारने वाले थे और सपा से चुनाव लड़ते हैं तो भी यहां वोट नही मिलेगा. मतदाताओं ने कहा कि धर्म सिंह सैनी हर पांच साल में पार्टी बदल लेते हैं. विधायक रहकर भी क्षेत्र में किसी की हाल खबर तक नही लिया और न ही कोई विकास कार्य किया है. बता दें कि नकुड़ विधानसभा के मतदाताओं में धर्म सिंह के खिलाफ खासा नाराजगी देखी जा रही है, उनकी नाराजगी से अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां के मतदाता धर्म सिंह सैनी को छोड़कर किसी को भी वोट देना पसंद करेंगे.