डिप्टी सीएम के गढ़ में आम आदमी पार्टी ने इस धाकड़ प्रत्याशी को उतारा मैदान में, जानें कैसा होगा विकास का मॉडल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी: जिले की सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में है. डिप्टी सीएम के खिलाफ सिराथू विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने विष्णु जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आप प्रत्याशी विष्णु जायसवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मुद्रा बनाम मुद्दा का चुनाव है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां पैसों के बल पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि आम आदमी पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने जीत के बाद सिराथू विधानसभा में दिल्ली मॉडल पर काम किए जाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गांव शमशाबाद को भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने गोद लिया था. लेकिन कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. इसी से भाजपा के विकास मॉडल के दावों की पोल खुलती है.