बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां - भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के लिए पहुंचे. पदभार ग्रहण करने के लिए पार्टी मुख्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता भी पहुंचे. उनके स्वागत में बड़ी संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा. कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. इस दौरान कुछ लोग मास्क लगाए हुए दिखे, लेकिन दो गज की दूरी का कतई ध्यान नहीं रखा गया. इस मौके पर युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के महामंत्री व सांसद सुब्रत पाठक, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं.