रिश्वतखोरी के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, वीडियो वायरल - a bribery policy
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के हरदोई जिले में रिश्वतखोरी के आरोप में बीडीओ को निलंबित कर दिया गया है. एक लाभार्थी से ग्राम विकास अधिकारी ने काम करवाने के नाम पर रुपयों की मांग की थी, इस मामले का वीडियो लाभार्थी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, यूपी के हरदोई जिले के विकासखंड शाहाबाद में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी ने कार्यालय में आए एक लाभार्थी से उसका काम करवाने के लिए रिश्वत की मांग की थी. ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी ने रुपयों के लेन-देन को लेकर लाभार्थी से नोकझोंक भी की और फिर 500 रुपये की रिश्वत ली थी. इस पूरे प्रकरण को लाभार्थी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जिला विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही एक जांच कमेटी का गठन भी किया गया है जो पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले में जिला विकास अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.