सोशल मीडिया पर वायरल होते नशे में चूर दरोगा जी, देखिए वीडियो - मथुरा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
जनपद मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली आगरा राष्ट्रीय मार्ग पर नियति अस्पताल के समीप राधा रानी ढाबे पर नशे में चूर एक उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा का उत्पात मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दरोगा राधा रानी नामक ढाबे पर नशे में चूर होकर खाना खाने के लिए पहुंचा था और वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की. दारोगा नशे में इतना चूर था कि ढाबे पर रखी कुर्सियां और टेबल भी फेकने लगा. महिलाएं और ढाबा कर्मचारी दरोगा का विरोध करने लगे तो दरोगा गाली गलौज पर उतर आए. इसके बाद बमुश्किल होटल कर्मचारियों द्वारा दारोगा जी को ढाबे से बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ ढाबा कर्मचारियों द्वारा उत्पात मचाते हुए नशे में चूर दरोगा जी का वीडियो बना लिया, वीडियो बनते हुए देख दरोगा जी ढाबे से रफूचक्कर हो गए. दरोगा जी द्वारा ढाबे पर उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो तेजी से वायरल हो रहा है.