मथुरा में एक बार फिर चर्चा का विषय बना कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर, वीडियो वायरल - मथुरा में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12361864-thumbnail-3x2-image.bmp)
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कमर कस ली गई है. धर्म नगरी वृंदावन में कांग्रेस द्वारा भी आगामी चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए धर्म नगरी वृंदावन में कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. इस शिविर में कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता भी शिरकत कर रहे हैं और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र दे रहे हैं. पहले दिन से ही यह प्रशिक्षण शिविर चर्चा का विषय बना हुआ है. रविवार को महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्रता का मामला थमा भी नहीं था कि अब एक शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्मी गानों पर राधा कृष्ण स्वरूप डांस कर रहे हैं.