बगैर हेलमेट बाइक चला रहे पुलिसकर्मी के चालान को लेकर हंगामा, देखें वीडियो - challan video of kanpur policeman
🎬 Watch Now: Feature Video
यह वीडियो कानपुर के लाल इमली चौराहे (Kanpur Lal Tamarind Square) का है, जहां पर एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक से जा रहा था. जब गाड़ियां सिग्नल पर रुकीं, तब युवक ने पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट के देख लिया और इस पर वह भड़क गया. इसके बाद युवक ने कहा कि मेरा 7 हजार का चालान काटा गया है, जब तक पुलिसकर्मी का चालान नहीं कटेगा तब तक मैं इस जगह से नहीं जाऊंगा. वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने संज्ञान लिया और पुलिसकर्मी का चालान किया गया.