यूपी विधानसभा चुनाव की बिछ रही बिसात, सरकारी कर्मचारियों ने कही अपने मन की बात - यूपी विधानसभा चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर ईटीवी भारत ने सरकारी कर्मचारियों से बात करने के लिए चुनावी चौपाल का आयोजन किया. जवाहर इंदिरा भवन के कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बात करते कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए और दीपावली से पहले बोनस भी दिया जाए. इसके अलावा तमाम विभागों में जो रिक्त पद हैं. उन्हें भी सरकार भरने का काम करे. इसके साथ ही कर्मचारियों ने तमाम मांगों को भी बताया. जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली सहित कर्मचारियों की तमाम समस्याओं को ईटीवी भारत से शेयर की. अन्य विभागों के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार से उनकी तमाम अपेक्षाएं हैं, जिनमें मृतक आश्रितों को नौकरी देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, वेतन विसंगति दूर करने और अधिकारियों का जो कर्मचारियों के प्रति तानाशाही रवैया है. उसे दूर किया जाना चाहिए.