कांग्रेस के पूर्व विधानसभा सीट के उम्मीदवार बोले- जीतकर पार्टी की उम्मीद करूंगा पूरी - यूपी चुनाव न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. लखनऊ की पूर्व विधानसभा सीट से पार्टी ने एक मात्र ब्राह्मण चेहरे पंकज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने उम्मीद की है कि यह उम्मीदवार पार्टी की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगा. कांग्रेस पार्टी को इस सीट पर जीत मिलेगी. हालांकि पूर्वी विधानसभा सीट से पंकज तिवारी की तैयारी नहीं थी. वह उत्तरी विधानसभा सीट से तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब जब पार्टी ने टिकट दिया है तो वे पूरे दमखम से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से उम्मीदवार पंकज तिवारी से 'ईटीवी भारत' ने बात की.