यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जानिए चुनावी चौपाल में योगी सरकार के काम को लेकर क्या बोले बैंक कर्मचारी - मध्य विधानसभा क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ में मध्य विधानसभा क्षेत्र हजरतगंज में सोमवार को ईटीवी भारत ने बैंक कर्मचारियों से चुनावी चौपाल में चर्चा की. बैंक कर्मचारियों के जरिए हम जानेंगे कि सरकार किन मुद्दों पर फेल है. बीते कुछ दिन पहले ही बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर थे. सभी की मांग थी कि निजीकरण विधेयक को वापस लिया जाए, क्योंकि इससे आम जनता को नुकसान है और नई वैकेंसी भी नहीं आ पाएगी. जब हमने इन बैंक कर्मचारियों से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की तो यह बात सामने आई कि पूरे 5 साल में योगी सरकार अगर किसी मुद्दे पर फेल है तो वह रोजगार. बैंक कर्मचारियों ने कहा है कि इस बार जाति का मुद्दा बिल्कुल भी नहीं बनेगा. हर बार सरकार जातिवाद फैलाती है, लेकिन अब जनता समझदार है और जनता को समझ में आता है कि उनके लिए कौन बेहतर काम करेगा. सभी ने कहा कि सरकार को विकास और रोजगार पर अधिक काम करने की जरूरत है. और जो सरकार जनता के हित में काम करेगी उसी को हम सत्ताधारी बनाएंगे.